PM Modi Australia Visit : दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर, बोले प्रधानमंत्री- T20 मोड में हमारे रिश्ते

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के क्रम में आज अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा ने ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ घनिष्ठ और मजबूत संबंध को और मजबूत किया है। यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें हमें निवेश करने की आवश्यकता है। भारत के साथ हमारी मजबूत साझेदारी व्यापार, निवेश, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता में ऑस्ट्रेलिया के लिए लाभ प्रदान करेगी।
वहीं पीएम अल्बनीज के ऑस्ट्रेलिया आने के लिए धन्यवाद देने पर भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में उनके स्वागत से अभिभूत हैं। नवम्बर 2014 के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा है। सिडनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हर्ले से मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ आज की बातचीत व्यापक रही. पिछले एक साल में यह हमारी छठी मुलाकात है, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया की अच्छी दोस्ती के संकेत है. अगर क्रिकेट की शब्दावली में कहा जाए- हम मजबूती से टी-20 मोड में हैं.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज और ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को इस साल के अंत में भारत में क्रिकेट विश्व कप और दिवाली समारोह देखने का निमंत्रण दिया।
ऑस्ट्रेलिया पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया। बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, ऐसे तत्वों को अपने विचारों और करतूतों से भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों को खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने जो कदम उठाए हैं उनके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया है कि भविष्य में भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।