Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा प्राधिकरण की दमनकारी निति को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) की पंचायत, 27 अगस्त को महापंचायत का एलान

नोएडा : आज 21 अगस्त 2017 को नोएडा प्राधिकरण के गांव कुंडली बांगर सेक्टर-149 नोएडा के खसरा नंबर 70 आदि में बनी 40 वर्ष पुरानी आबादी को तहस-नहस करने की नोएडा प्राधिकरण की मंशा को देखते हुए गांव कुंडली बांगर के ग्राम अध्यक्ष फिरे चौहान ने इसकी जानकारी भारतीय किसान यूनियन भानू के शीर्ष नेतृत्व को दी, जिसके बाद मेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेगराज गुर्जर व नोएडा महानगर अध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग लाव लश्कर के साथ पहुंचे, जिन्हें देखकर मंगरौली छपरौली झट्टा इत्यादि गांव के लोग भी इकट्ठा होने लगे ,सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए जहां पर भारतीय किसान यूनियन भानू ने अपनी पंचायत जारी रखी।

पंचायत की अध्यक्षता श्याम सिंह प्रधान ने की, जिसमें मेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक् बेगराज गुर्जर ने कहा कि किसानों की आबादी को तोड़ने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले अधिकारी के घर को भी बुल्डोजर चलवा कर तुड़वा दिया जाएगा। वहीं नोएडा महानगर अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने चेतावनी देते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसी भ्रम में ना रहे तथा भू माफियाओं को बचाने की खातिर किसानों को भूमाफिया बनाने की कोशिश ना करें। उनकी यह दमनकारी नीति व भ्रष्टाचार से लिप्त तानाशाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी व इसका अंजाम भारतीय किसान यूनियन द्वारा अधिकारियों के घरों पर बुल्डोजर चलवा कर दिया जाएगा तथा आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

पंचायत में बताया गया कि 24 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए एक ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा रविवार 27 अगस्त को गांव गेझा में नोएडा के सभी 81 गांवो की पंचायत की जाएगी, जिसमें मुख्य रुप से रहीसुद्दीन बाल किशन, सफीपुर ओम दत्त चौहान, छपरौली दीपक बच्चस, मँगरोली रनजीत शर्मा, गुलावली रमेश चंद्र गुप्ता, रंजीत शर्मा, हरीश, लोहिया र्मोहियापुर नरेन्द्र नल, गड़हा जितेंद्र, बाजितपुर राजेंद्र चौहान, चौधरी वाली सिंह, अरुण शर्मा, विकास चौधरी, धीरेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र फौजी, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, सुभाष चौहान, निखिल चौहान, आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close