Breaking NewsDelhi & NCRNoida

₹2000 के नोटों को लेकर Noida के Petrol Pump पर चस्पा किए गए नोटिस, बैंकों में आज से बदले जा रहे हैं नोट

नोएडा : एक तरफ जहां ₹2000 के नोटों को बदलने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है वहीं नोएडा में ₹2000 करेंसी मार्केट के लिए अभी बड़ी चुनौती बनी हुई है। बड़ी संख्या में लोग ₹2000 के नोटों को खपाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं, जिस वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस परेशानी से बचने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों ने पंप पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि करेंसी यहां पर नहीं बल्कि बैंकों में बदली जाएगी। नोटिस पर यह भी लिखा है कि ₹50 या ₹100 का पेट्रोल भरवाने के बदले ₹2000 का नोट नहीं लिया जाएगा। दरअसल ₹2000 का नोट लेने के बाद ग्राहकों को खुले पैसे देने में पेट्रोल पंप चालकों को परेशानी हो रही है, जिसकी वजह से भी नोटिस चस्पा किया गया है।

आपको बता दें कि RBI द्वारा 2000 रूपये के नोटों को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा के बाद आज से 2000 रुपए के नोट को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। बैंकों में अस्थायी काउंटर का निर्माण किया गया है। हालांकि, कई लोग सोमवार को अपने खातों में गुलाबी नोट जमा करते नजर आए। बैंक पहुंचे लोगों ने बताया कि दो हजार का नोट बदलने से बेहतर है कि बिना लिमिट के खातों में रुपये जमा करना।

2000 रुपए के नोट को बदलने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नोएडा के बैंकों में भी विशेष तैयारियां नज़र आई। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में करीब 570 बैंक है, जिनमें ग्राहक 2000 रूपये के नोटों को बदलवा सकते हैं। सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि 2 हजार के नोट एक्सचेंज करने के लिए अलग काउंटर बनाएं। ग्राहकों के लिए पीने के पानी का भी इंतजाम किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button