Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
Noida Police Encounter : गोली लगने से घायल हुआ 25 हजार रूपये का इनामी लुटेरा

नोएडा : दिल्ली से सटे हाइटेक सिटी नोएडा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस का अपराध और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान जारी है। इसी क्रम में नोएडा की थाना फेज-3 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त बदमाश पर विभिन्न थानों में करीब 2 दर्जन मामले पंजीकृत है।
एडीसीपी सेंट्रल डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि थाना फेस 3 पुलिस गढ़ी गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर युवक बाइक लेकर भाग निकला। बाइक सवार युवक का पीछा करने पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक पुत्र राकेश कुमार निवासी भोला नगर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात बताया। अभिषेक थाना फेस-3 से गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था। वांछित चलने के कारण इसके ऊपर 25 का इनाम भी घोषित था। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।