Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
Noida : गाड़ी का शीशा तोड़कर सामान चुरानेवाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार

नोएडा : गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखे सामान को लेकर फरार होने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए नोएडा पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। नोएडा की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो नोएडा सहित दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था और लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से 27 लैपटॉप, 1कैमरा, 6 गुलेल, विदेशी करेंसी, 5 स्मार्ट वॉच, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, 17 अलग-अलग कंपनियों के चश्मे, 35 हजार रुपए नगद और चोरी की 2 स्कूटी बरामद की है।
चारों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़ते थे और उसमें रखे महंगे महंगे सामान को लेकर वहां से मिनटों में फरार हो जाते थे। पुलिस ने बताया कि चोरों का चोरी करने का तरीका बड़ा ही गजब का है। यह लोग पहले रेकी किया करते थे और उसके बाद काफ़ी समय से खड़ी कार क़ो निशाना बनाया करते थे। यह गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखे सामान को मिनटों में लेकर वहां से फरार हो जाते थे।
पुलिस नें बताया कि चारों ही चोर शातिर किस्म के चोर हैं, जो काफी लंबे समय से दिल्ली एनसीआर नोएडा जैसे शहरों में सक्रिय थे। इन सबके ऊपर 45 से ज्यादा अलग-अलग थानों में मुक़दमे दर्ज हैं। वही इनका मास्टरमाइंड माइकल है, जिसको पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी पत्नी भी इस गैंग मे शामिल है जो वांटेड है। वहीं पकडे गए आरोपी नें बताया कि इनके और साथी है जो अभी फरार चल रहे हैं। चारों शातिर आरोपियों के ऊपर लगभग दर्जनों मुकदमे अलग-अलग शहरों में दर्ज हैं।