Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida

Noida News : दबंगों ने सोसाइटी के गार्ड के साथ जमकर की मारपीट, CCTV Footage आया सामने

नोएडा : नोएडा में गार्ड के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि गार्ड सोफे पर लेटा है। उसके पास दो लोग आते हैं और मारपीट करने लगते हैं। करीब 50 सेकेंड तक गार्ड के साथ दोनों लोग मारपीट करते हैं। ये वीडियो गुरुवार देर रात का बताया गया है। कमरे में दूसरा गार्ड भी आता है, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाता है। मारपीट करने के बाद दोनों दबंग आराम से बाहर चले जाते है।

वीडियो वायरल होने के बाद थाना फेज-3 पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गार्ड की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। मौके पर पुलिस मौजूद है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद थाना फेस-3 पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी शरद चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।

वीडियो नोएडा के सेक्टर-70 के आशियाना होम्स सोसाइटी का है। बताया गया कि सोसाइटी में एक महिला से कार पार्किंग को लेकर गार्ड की नोकझोंक हुई थी। इसके बाद महिला चली गई, लेकिन बाद में उसी ने बाहर से अपने साथियों को बुलाकर गार्ड की पिटाई करवा दी। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button