Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
Noida : महिला उपनिरीक्षक ने SHO पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, DCP से की शिकायत

नोएडा : जनपद गौतमबुद्धनगर के एक थाने में तैनात SHO पर महिला उपनिरीक्षक से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। महिला उपनिरीक्षक ने इस बाबत DCP से शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक SHO द्वारा अपने प्राइवेट नंबर से महिला उपनिरीक्षक को लगातार मैसेज किया जा रहा था, लेकिन जब महिला उपनिरीक्षक ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, तब SHO ने CUG नंबर से उन्हें मैसेज करना शुरू कर दिया। महिला उपनिरीक्षक SHO को ऐसा करने से मना करती रही लेकिन जब वो नहीं माने तो उन्होंने अब पुरे मामले की शिकायत DCP से की है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएचओ ने सीयूजी नंबर से मैसेज किए। महिला उपनिरीक्षक लगातार मैसेज नहीं करने के लिए एसएचओ से निवेदन करती रहीं। सूत्र बताते हैं कि महिला उपनिरीक्षक के बार-बार मना करने के बावजूद एसएचओ साहब नहीं रुके। उन्होंने महिला उपनिरीक्षक को सरकारी गाड़ी में बैठाया और स्वयं गाड़ी चलाकर फील्ड में भ्रमण के लिए लेकर गए। इस दौरान एसएचओ ने सब इंस्पेक्टर से छेड़छाड़ की। परेशान और प्रताड़ित महिला उपनिरीक्षक ने डीसीपी से मामले की शिकायत की है।
होली के दिन महिला उपनिरीक्षक की ड्यूटी थाना क्षेत्र के ही एक सोसाइटी में लगाई गई थी। एसएचओ को इसकी जानकारी मिलने पर सोसाइटी से महिला की ड्यूटी बदल सरकारी गाड़ी पर लगवा दी गई। महिला सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि एसएचओ के द्वारा इस दौरान बेड टच किया गया। रंग लगाने के दौरान अश्लील हरकतें भी की गई है। महिला सब इंस्पेक्टर ने एसएचओ द्वारा की गई चैट के स्क्रीनशॉट भी शिकायत के साथ डीसीपी कार्यालय को उपलब्ध कराए है।