Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा फोरनवा चुनाव : एन पी सिंह पैनल ने सपा और बसपा पर लगाए आरोप, देखें पैनल की पूरी लिस्ट
नोएडा : नोएडा फोरनव चुनाव के लिए सभी पैनल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में में आज नोएडा फोरनवा चुनाव में भाग लेने वाले एन पी सिंह पैनल ने प्रेस वार्ता की। अपने प्रेस वार्ता में पैनल ने पूर्ववर्ती सपा और बसपा की सरकार पर विकास परियोजनाओं को लागू न करने का आरोप लगाया, जबकि विकास कार्यों को लेकर वर्तमान योगी सरकार की प्रशंसा की। इस मौके पर एन पी सिंह पैनल के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई। यहां देखें लिस्ट :