Uncategorized
ये है दिल्ली का ‘मुट्ठेबाज़ गैंग’, कई दुकानदारों को लगा चूका है चुना

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की पकड़ में आये इस गैंग का नाम मुट्ठेबाज़ गैंग है। इस गैंग का नाम सुनकर शायद आपको हंसी आ जाए लेकिन यकीन कीजिये कि अगर आप इस गैंग की कारनामों की बारे में सुनेंगे तो दाँतों तले ऊँगली दबा लेंगे।
मुट्ठेबाज गिरोह का एक सदस्य जिसे कथाबाज कहा जाता है, वो पहले अपने शिकार (खासकर महिलाएं) को टारगेट करता और फिर उन्हें झूठी कहानी सुनाता था। वह शिकार से कहता था कि उससे महंगा सामान टूट गया, जिसके बाद उसके मलिक ने उसकी पिटाई कर दी इसलिए उसने मालिक के काउंटर से नोटों का बंडल चुरा लिया।
इस बीच उसकी मदद करने उसका दूसरा साथी आ जाता, जिसे दलाल कहा जाता है। दूसरा साथी शिकार को लालच दिलाकर पैसों के बदले ज्वैलरी देने की बात कहता था। शिकार के जाल में फंसते ही यह लोग उससे ज्वैलरी लेकर नकली नोटों का बंडल उसे थमाते और वहां से रफूचक्कर हो जाते थे।
स्पेशल स्टॉफ टीम के हत्थे चढ़े तीन ठगों का नाम गणेश, रतन और अशोक है। जांच अधिकारी ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से वेस्ट जिले के अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के बाद ठगी से जुड़े 10 मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है।