Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा में रोडरेज, ऑटो चालक का गमछे से घोंट डाला गला

नोएडा : सेक्टर 15 नयाबांस में सोमवार को रोडरेज के एक मामले में चालक ने दूसरे चालक से मारपीट करते हुए उसका गला दबाने का प्रयास किया। मारपीट केे दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह पीडि़त चालक को बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को जिला अस्पताल ले गई। जहां से डॉक्टर ने चालक को दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल में रैफर कर दिया। कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से औरैया निवासी पीडि़त देवेंद्र (28) खोड़ा में परिवार के साथ रहते हैं। वह ऑटो चलाते हैं। देवेंद्र के साले जयराम ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे सेक्टर 15 नयाबांस के पास देवेंद्र के ऑटो की मामूली सी टक्कर दूसरे ऑटो से हो गई। इस पर ऑटो के आरोपी चालक उतरकर देवेंद्र से मारपीट और गाली देने लगा। आरोपी चालक ने गमछे से देवेंद्र का गला कस दिया। इससे देवेंद्र बेहोश होकर गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और 100 नंबर पर कॉल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। लोगों ने देवेंद्र के गले से गमछा खोला और उन्हें सडक़ से उठाकर पास की एक दुकान पर लेटाया। मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने बेहोश देवेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती करावाया, जहां से देवेंद्र को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली रेफर कर दिया। परिजनों ने इस मामले में लिखित शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 में दी है।