शिव भक्तों को देंगे उत्तम व्यवस्था : नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा

गाजियाबाद : लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व अधिशासी अधिकारी कृष्णकांत भडाना ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया व खामियों को लेकर अपने अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए। टीला मोड से लेकर सेवा धाम चौकी होते हुए बंद फाटक से लेकर बार्डर थाने तक निरीक्षण किया तथा कावंड मार्ग के बीच आने वाली खामियों को लेकर अधिशासी अभियंता व अधीनस्थों को निर्देश दिए। शिव भक्तों के आने-जाने व रूकने हेतु उत्तम व्यवस्था को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कावंड मार्ग को लेकर जो भी दिक्कतें है उनको दूर किया जाये तथा नगरपालिका कार्यालय द्वारा हर वर्ष लगाये जाने कावंड शिविर व अन्य समितियों व संस्थाओं द्वारा लगाये जाने वाले शिविरों में भी पानी-बिजली व साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखा जाये, जिससे शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े।
रंजीता धामा ने कहा कि समय-समय पर मैं स्वंय कांवड़ शिविरों मे सेवार्थ उपस्थित रहूंगी तथा किसी भी प्रकार की परेशानी लोनी की सीमा में किसी भी भोले के भक्त को नही होगी, इसके लिये अपने सभी अधीनस्थों के साथ मिलकर पूर्ण प्रयास करेंगे। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा बार्डर थाने के पीछे नगरपालिका कर्मचारियों को तैनात कर साफ-सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी कृष्णकांत भडाना, अधिशासी अधिकारी पंकज गुप्ता, भण्डारी बाबू, तप्सी बाबू, राजेश सोम, शिवम, सुभाष पंडितजी, बबलू, सोनू, पंकज मलिक व अन्य उपस्थित रहे।