Breaking NewsNational

सपा सांसद ने की सचिन तेंदुलकर और रेखा को राज्यसभा से निकाले जाने की माँग

नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में जारी मानसून सत्र के दौरान आज राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर और रेखा की गैरहाज़िरी के मुद्दे पर गहमा-गहमी हुई। सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने डिप्टी चेयरमैन से इन दोनों को राज्यसभा से निकाले जाने की मांग की। अग्रवाल ने कहा कि अगर विजय माल्या को राज्यसभा से निकाला जा सकता है तो इन दोनों को क्यों नहीं। बता दें कि नरेश अग्रवाल ने मार्च में इन दोनों सांसदों की सदन में गैरहाजिरी का मुद्दा उठाया था।

अग्रवाल ने कहा कि राज्यसभा में 12 मनोनीत सदस्य होते हैं, लेकिन सचिन और रेखा इस सत्र में अब तक एक भी बार संसद नहीं आए। ये दोनों विज्ञापनों मे काम कर रहे हैं। अगर इस सदन से विजय माल्या को निकाला जा सकता है तो इन दोनों सदस्यों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा सकती। नरेश अग्रवाल की टिप्पणी पर कुरियन ने कहा कि इन दोनों ने ही छुट्टी ली है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ये सदन चाहता है कि सभी सदस्य हर दिन मौजूद रहें।

तेंडुलकर और रेखा के अलावा दूसरे नॉमिनेटेड मेंबर्स में अनु अागा, संभाजी छत्रपति, स्वपन दासगुप्ता, रूपा गांगुली, नरेंद्र जाधव, एमसी मैरीकॉम, के. पारासरन, गोपी सुरेश, सुब्रमण्यम स्वामी और केटीएस तुलसी शामिल हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close