Breaking NewsNational

Modi Government ने लाखों लोगों को रोजगार देने के लिए बनाया मास्टर प्लान, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली : बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों का सामना कर रही केंद्र की मोदी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के प्लान पर काम कर रही है। मोदी सरकार के इसी प्लान के तहत तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिससे लाखों को लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। खुद पीएम् मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ये टेक्सटाइल पार्क ‘दुनिया के लिए भारत में बनाओ’ पहल का बेहतरीन उदाहरण बनेंगे।

इसके तहत देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे। टेक्सटाइल पार्क बनने से करीब तीन लाख लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा और करीब 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन पार्कों को 2027-28 तक पूरा किया जाना है। यूपी में यह पार्क लखनऊ में एक हजार एकड़ में बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की।

दरअसल, पीएम मित्र पार्क का उद्देश्य कपड़ा निर्माण और निर्यात के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। प्रस्तावित पार्कों से कपड़ा उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने की उम्मीद है। इसके अलावा वैश्विक जगत के दिग्गजों को भारत में निवेश करने के लिए आकर्षित किया जा सकेगा। इस योजना के जरिए पार्कों के माध्यम से 70,000 करोड़ रुपये का निवेश और 20 लाख रोजगार सृजन की परिकल्पना की गई है।

राज्य सरकारें कम से कम 1000 एकड़ भूमि के सन्निहित और बाधा मुक्त भूमि पार्सल प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होंगी। वे सभी उपयोगिताओं, एक विश्वसनीय बिजली आपूर्ति और पानी की उपलब्धता और अपशिष्ट निपटान प्रणाली, और एक प्रभावी एकल खिड़की निकासी प्रणाली के प्रावधान की सुविधा भी प्रदान करेंगे। पार्क अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, प्लग-एंड-प्ले सुविधाओं के साथ-साथ उद्योग के लिए प्रशिक्षण और अनुसंधान सुविधाएं प्रदान करेंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close