Breaking NewsSports
बोली मिताली राज ‘भारत में हो महिला आईपीएल लीग का आयोजन’

नई दिल्ली : महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों भले ही हार झेलनी पड़ी हो और खिताब अपने नाम करने से टीम इंडिया चूक गई हो लेकिन न तो लोगों ने टीम इंडिया का साथ छोड़ा और ना ही खिलाड़ियों का हौसला कम हुआ है। खिताबी भिड़ंत में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद मिताली राज का मानना है कि भारत में महिला क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है। मिताली का कहना है कि टीम के दूसरी बार फाइनल में पहुंचने से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्लेटफार्म तैयार हो गया है।
इसी बीच मिताली राज ने बीसीसीआई के सामने एक बड़ी मांग रखी है। मिताली का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की तरह महिलाओं के लिए T20 बिगबैश लीग या महिला आईपीएल लीग होनी चाहिए, जिससे महिला क्रिकेटरों में खेलने के प्रति जुनून पैदा हो सके और इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर महिला क्रिकेटर दबाव पूर्ण स्थितियों से निपटना भी सीख पाएंगे। उन्होंने कहा कि स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर बिग बैश लीग में खेल चुकी है, जिसे अपना खेल सुधारने में बड़ी मदद मिली है। उनका कहना है कि मैं भारत में महिला आईपीएल लीग शुरू करने का यह सही समय है। आपको बता दें कि वूमेन वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से मात दी थी। 229 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 219 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।