Breaking News
सिरफिरे आशिक ने दी धमकी, ‘युवती को कंपनी से निकालों नहीं तो कर लुंगा आत्महत्या’

नोएडा : एक सिरफिरे आशिक ने कंपनी एचआर को एक युवती को कंपनी से न निकालने पर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। कंपनी के एचआर अधिकारियों ने कोतवाली सेक्टर-58 में मामले की लिखित शिकायत दी है। आरोप है कि युवक को कंपनी में अश्लील हरकत करने पर निकाल दिया गया था, अब वह एक युवती को कंपनी से न निकालने पर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक युवक मूलरूप से कानपुर देहात का रहने वाला है। वह सेक्टर-59 की एक कंपनी में ट्रेनिंग करने आया था। कंपनी में अन्य युवक-युवतियां भी ट्रेनिंग कर रही हैं। कंपनी अधिकारियों ने उस युवक को एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए देख लिया। इसपर उसे समझाया गया, लेकिन वह दोबारा अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया। इस पर कंपनी अधिकारियों ने उसे ट्रेनिंग से हटा दिया। अब युवक कंपनी अधिकारियों को फोन कर उस युवती को कंपनी से बाहर निकालने को बोल रहा है। कंपनी अधिकारियों के मना करने पर युवक आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। युवक से परेशान होकर कंपनी के एचआर अधिकारियों ने शनिवार को कोतवाली सेक्टर-58 में मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि युवक-युवती एक दूसरे से प्यार करते हैं। युवक को कंपनी से निकालने पर ऐसा कर रहा है। उसे समझाया जाएगा।