Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
पीएम मोदी का बड़ा फ़ैसला, योगी सरकार से इस्तीफ़ा देंगे केशव प्रसाद मौर्या !
लखनऊ : यूपी की योगी सरकार में जल्द हीं एक बड़ा परिवर्तन होने वाला है। खबर है कि पीएम मोदी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को केंद्र में लाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है, ऐसे में मौर्या योगी सरकार से इस्तीफ़ा दे देंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मौर्या को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जायेगा। इसका एक और राजनीतिक पहलु ये भी है कि भाजपा ऐसा बसपा प्रमुख मायावती के फुलपुर प्लान को रोकने के लिए कर सकती है। क्योंकि अगर मौर्य सीट छोड़ते हैं तो वहां उपचुनाव होगा जिसका मायावती फायदा उठा सकती हैं।
दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि सरकार बने सिर्फ चार महीने हुए हैं लेकिन प्रदेश सरकार में शीर्ष स्तर पर टकराव की स्थिति बनती दिख रही है। वहीं विपक्षी एकता और गठजोड़ की कवायद के बीच भाजपा मौर्य के संसदीय क्षेत्र फूलपुर में फिलहाल चुनाव से भी बचना चाहेगी। ऐसे में अगले महीने ही मौर्य को दिल्ली लाया जा सकता है। वैसे भी अगले महीने मोदी कैबिनेट के विस्तार की संभावना है।
सूत्रों की मानी जाए तो एक दूसरा कारण प्रदेश सरकार के भीतर का बनता-बिगड़ता समीकरण भी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच सब कुछ सहज नहीं है। यहां तक कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में भी इसकी झलक दिखी। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने परोक्ष रूप से मौर्य के कामकाज को लेकर सवाल उठाया। ध्यान रहे कि प्रदेश सरकार गठन को अभी चार महीने भी नहीं हुए हैं। भाजपा कभी नहीं चाहेगी कि प्रदेश सरकार के अंदर की आपसी खींचतान का असर 2019 लोकसभा चुनाव पर दिखे।