Karnataka Congress Crisis : नए सीएम होंगे सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार को मिला डिप्टी सीएम का पद

नई दिल्ली : कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस में सीएम पद को लेकर तनातनी देखने को मिल रही थी। एक तरफ जहाँ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम पद पर आसीन होना चाहते थे, वही दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी नए सीएम के तौर पर शपथ लेना चाहते थे। हालाँकि दिल्ली में दोनों नेताओं की कांग्रेस आलाकमान से हुई मुलाकात के बाद अब प्रदेश कांग्रेस में जारी घमासान पर ब्रेक लग गया है। पार्टी आलाकमान ने जहाँ सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता घोषित किया है, वही डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर आखिरकर कर्नाटक चुनाव के नतीजों के तीन दिनों बाद पहुंचे। उन्होंने कहा कि सहमति से ये फैसला लिया गया है। उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी आज 18 मई को अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर सकती है। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होने वाला है।
तीन दिनों से ज्यादा समय तक, कर्नाटक सीएम कौन होगा…इसपर कांग्रेस पार्टी का विचार-विमर्श चला। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी के बीच बुधवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। जिसमें ये समाधान निकाला गया। एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी बैठक में मौजूद थे।
तीन दिनों से ज्यादा समय तक, कर्नाटक सीएम कौन होगा…इसपर कांग्रेस पार्टी का विचार-विमर्श चला। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी के बीच बुधवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। जिसमें ये समाधान निकाला गया। एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी बैठक में मौजूद थे।