Breaking NewsGadgets
Jio Fiber का धमाकेदार प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ मिलेंगे 14 OTT चैनल्स के एक्सेस

नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री के बाद एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ कर अपना प्रभुत्व स्थापित करने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अब ब्रॉडबैंड सर्विस में भी एंट्री मार ली है और यहां भी कंपनी के ऑफर्स उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रहे हैं व बड़ी संख्या में लोग जियो फाइबर उपयोग में ला रहे हैं। जियो फाइबर अपने ग्राहकों के लिए आए दिन एक से बढ़कर एक धमाकेदार ऑफर पेश कर रही है, जिससे ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा के साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज भी मिल रहा है। इसी क्रम में अब कंपनी ने एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा के साथ 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के भी एक्सेस मिल रहे हैं।
दरअसल कंपनी ने इस प्लान की शुरुआत 399 रुपए से हो रही है। इस प्लान के साथ आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा। इस प्लान के साथ यूजर्स को 14 OTT चैनल्स का एक्सेस मिलता है। ये प्लान खासकर पोस्टपेड यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिसमें उन्हें गेटवे राउटर, सेट ऑफ बॉक्स, फ्री इंस्टॉलेशन की सर्विस मिलती है। जियो फाइबर से 399 और 699 रुपए वाले दो बेसिक प्लान पेश किए थे, जिसमें लोगों को 30 और 100 MBPS की स्पीड मिलती थी। अब कंपनी ने इस प्लान में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने का ऐलान किया है, यानी आपको इन प्लान्स के साथ कई ओटीटी चैनल्स देखने को मिलेगें। जियो फाइबर के 399 रुपए वाले प्लान में अभी आपको अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा मिलता है, लेकिन अगर आप इस प्लान के साथ एंटरटेंनमेंट का भी मजा लेना चाहते हैं तो इसमें 100 या 200 रुपए अधिक खर्च करने होंगे। इस एक्सट्रा पेमेंट को करके आप 14 ओटीटी ऐप्स के जरिए मनोरंजन का मजा ले सकते हैं।
अगर आप 399 रुपए वाले प्लान के साथ 30 एमबीपीएस स्पीड का इंटरनेट मिलता है, वहीं 100 रुपए का अतिरिक्त पेमेंट करते हैं तो आपको 6 OTT चैनेल देखने का मौका मिलेगा। वहीं अगर 200 रुपए का पेमेंट करते हैं तो 14 OTT ऐप शामिल किए जाएंगे। जिसमें डिज़्नी+ हॉटस्टार, Zee5, Sonyliv, Voot, Sunnxt, Discovery+, Hoichoi, ऑल्ट बालाजी, Eros Now, Lionsgate, ShemarooMe, Universal+, Voot Kids, JioCinema है। 22 अप्रैल से ये प्लान उपलब्ध हो जाएंगे।