Breaking NewsNationalState

Jhunjhunu Accident : दर्दनाक सड़क हादसे ने छीन ली 8 जिंदगियां, 22 अन्य घायल

नई दिल्ली : राजस्थान के झुंझुनू में एक दिल दहला देनेवाला सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली शाम करीब 6 बजे पहाड़ी से खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । इनमें 6 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं दो महिलाओं ने उदयपुरवाटी सीएचसी में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि अभी मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसे में 22 अन्य घायल भी हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से उदयपुरवाटी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये लोग झुंझुनूं के उदयपुरवाटी इलाके में स्थित मनसा माता के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में घायल एक युवक ने बताया कि पचलंगी के नजदीक राजीवपुरा के सभी ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।

लौटते समय मनसा माता मंदिर से करीब एक किमी ही चले थे कि ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ढलान पर बेकाबू हुआ तो ड्राइवर पहले ही कूदकर भाग गया। इसके बाद बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली लहराते हुए पहले बिजली के पोल से टकराई और बाद में कई बार पलटते हुए 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।

ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 40 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे चिल्लाने लगे। मौके पर मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता। वहां से कुछ लोग भागकर कार्यक्रम स्थल गए और मदद मांगी। हादसे की सूचना मिलते ही उदयपुरवाटी हॉस्पिटल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस से उदयपुरवाटी हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

एक के बाद एक एंबुलेंस हॉस्पिटल पहुंचने लगीं है। घायलों में भी ज्यादातर संख्या महिलाओं की है। मनसा माता मंदिर में दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसलिए मंदिर में 24 मई से धार्मिक आयोजन चल रहे थे। सोमवार को मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम था, जिसमें बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण इलाकों से लोग आए थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close