Breaking NewsNational
रामनाथ कोविंद का शपथ ग्रहण समारोह, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा संसद हॉल
नई दिल्ली : रामनाथ कोविंद ने आज देश के राष्ट्रपति के रूप में लिया। उसे चीफ जस्टिस खेहर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में एक अनूठा नज़ारा देखने को मिला। जिस समय रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे थे, उसी समय संसद हॉल जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा था। गौरतलब है कि ये नारा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान भी गूंजा था।
आरएसएस कार्यकर्ता से अब 14वें राष्ट्रपति के तौर पर प्रथम नागरिक बने रामनाथ कोविंद ने भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण किए जाने के बाद जैसे ही राष्ट्रगान बजाया गया, इसके तुरंत बाद भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए गए। यह पहली बार नहीं है जब संसद भवन में जय श्री राम का नारा लगाया गया हो। इससे पहले जब भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का स्वागत समारोह किया था, उस दौरान भी ऐसी नारेबाजी की गई थी। उस समय जय श्री राम के साथ मोदी-मोदी के भी नारे लगे थे।