Breaking NewsSports
‘विराट सेना’ ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में भी दी मात, रचा इतिहास

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार नाबाद 87 रन और केदार जाधव के नाबाद 61 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न वनडे में शिकस्त देकर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वंदे सीरीज जीतकर भारत ने इतिहास रचा है। बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती है। इस प्रारूप में उसने ऑस्ट्रेलिया में 1985 में विश्व चैंपियनशिप और 2008 में सीबी सीरीज जीती थी।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को सिर्फ 230 रन पर समेट दिया था, और जवाबी पारी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार नाबाद 87 रन और केदार जाधव के नाबाद 61 रनों की बदौलत 4 गेंद रहते 234 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की। कंगारुओं की पारी में भारत की ओर से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल छाए रहे थे, और 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शामी ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।
धोनी और जाधव के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रन की नाबाद साझेदारी हुई। धोनी ने 74 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका इस सीरीज में लगातार तीसरा और कुल 70वां वनडे अर्धशतक है।