Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा : कार से की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा
ग्रेटर नोएडा : अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी,जब पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दनकौर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शराब तस्कर को शराब समेत हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक ये शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी, जिसे सूमो कार से लाया जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 52 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की, साथ हीं पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये भी बताया कि शराब तस्कर रेपर बदलकर आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। पुलिस ने रेपर भी बरामद किया है।