Breaking NewsGadgetsTechTechnology

मोबाइल वॉलेट खाता को चालू रखने के लिए जल्दी करें ये काम, नहीं तो बंद हो जायेगा खाता

नई दिल्ली : मोबाइल वॉलेट खाता को चालू रखने के लिए आरबीआई के तरफ से दिशा-निर्देश जारी किये है, जिसको 1 मार्च से पहले पूरा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर मोबाइल वॉलेट खाता बंद हो जायेगा। तो अगर आप भी मोबाइल वॉलेट खाता का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 मार्च पहले ये काम जरूर कर लें, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल देश भर में कार्यरत सभी मोबाइल कंपनियों को 28 फरवरी तक अपने ग्राहकों की केवाईसी पूरी करनी है। हालांकि अभी तक ज्यादातर कंपनियों ने अपनी केवाईसी को पूरा नहीं किया है। ऐसे में 1 मार्च से इन मोबाइल वॉलेट के बंद होने का खतरा बरकरार हो गया है।

वहीँ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मोबाइल वॉलेट यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि 28 फरवरी के बाद भी उनके वॉलेट में पड़ा बैलेंस खत्म नहीं होगा। इसके साथ ही वॉलेट में पड़े पैसे का इस्तेमाल सामान खरीदने में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। पैसों को वो अपने बैंक अकाउंट में भी भेज सकेंगे।

आरबीआई ने कहा है कि ग्राहक 1 मार्च से बिना केवाईसी के लिए वॉलेट में पैसा नहीं डाल सकेंगे। इसके साथ ही किसी को भी पैसा भेज भी नहीं सकेंगे। आरबीआई के सख्त दिशानिर्देशों के चलते ऐसा होने जा रहा है। आरबीआई का सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को निर्देश है कि वो अपने यूजर्स की बेसिक केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close