Breaking NewsDelhiDelhi & NCRNoida
नोएडा अथॉरिटी की पूर्व चेयरमैन नीरा यादव को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका
नई दिल्ली : प्लाट आवंटन घोटाले के मामले में आरोपी नोएडा अथॉरिटी की पूर्व चेयरमैन नीरा यादव को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। प्लाट आवंटन घोटाले की आरोपी नीरा यादव को सुप्रीम कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने नीरा यादव व राजीव कुमार की सजा को कम करते हुए 3 साल से 2 साल में बदल दिया है। बता दें कि हाईकोर्ट ने इन्हें 3 साल की जेल की सजा सुनाई थी।
बता दें कि गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने प्लॉट आवंटन घोटले में ही यादव को साल 2012 में 3 साल की कैद की सजा सुनाई थी। नीरा यादव ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी, जहां हाईकोर्ट ने इस सजा को बरकरार रखा था।