Breaking NewsUttar Pradesh
इलाहाबाद-वाराणसी जीटी रोड पर हादसे के बाद कावरियों का उत्पात, बरौत चौकी को किया आग के हवाले
लखनऊ : इलाहाबाद-वाराणसी जीटी रोड पर हादसे में सुबह एक कांवरिये की मौत हो गई। इसके बाद भड़के कावरियों ने जीटी रोड पर कब्जा कर लिया और पुलिस चौकी फूंक दी। कांवरियों की तोड़फोड़ और उत्पात से जीटी रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया।
जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत इलाके में कार से कुचल कर कांवरिया की मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह करीब पौने छह बजे हुआ। इसके बाद जीटी रोड पर कांवरियों ने खूब मनमानी की। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इससे जीटी रोड पर लंबा जाम गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले शांत करने के लिए शव को साथ ले गई। इससे कांवरिये और भड़क गए। लाश गायब करने का आरोप लगाकर ज्यादा बवाल करने लगे। इसके बाद बरौत पुलिस चौकी फूंक दी गई।
बताया जा रहा है कि जिस कार से हादसा हुआ, वह कांवरियों की टोली के बगल से गुजर रही थी। आरोप है कि उस जगह पर रात को पुलिसवाले ड्यूटी पर नहीं थे। मृत कांवरिये का नाम अभी मालूम नहीं चल पाया है।