Breaking NewsCrimeUttar Pradesh
मथुरा : चोरों ने उड़ाए व्यापारी के लाखों रूपये, CCTV कैमरे में हुआ कैद
मथुरा : यूपी के जनपद मथुरा में व्यापारी के लाखों रुपयों की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से बैग ले जाते लड़के की फुटेज हासिल कर ली है। लड़के की उम्र 15 से 17 साल है। पुलिस का कहना है कि यदि यह हल्ला भी करते तो चोर पकड़ा जाता।
मामला शहर कोतवाली के होली गेट चौराहे का है। गुप्ता बुक एजेंसी के मालिक दिनेश गुप्ता से उनकी दुकान के सामने ही 4.50 लाख रुपए लूट लिए गए। दिनेश ने बताया, उनकी यूपी बोर्ड की किताबों के थोक विक्रेता की दुकान है। शुक्रवार की सुबह अपनी दुकान खोल ही रहे थे तभी पीछे से एक युवक ने साइड में खड़ी मोपेड पर लटके दोनो बैगों को होली गेट की तरफ ले उड़ा। नगर अध्यक्ष व्यापारी सुनील साहनी ने कार्यप्रयाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि यहां से कुछ कदम दूरी पर पुलिस रहती है और यहां लूट हो जाती है।