Breaking NewsUttar Pradesh
यूपी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज़ शिक्षामित्रों ने बीजेपी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, की इच्छामृत्यु की मांग

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज शिक्षामित्रों का प्रदर्शन अब उग्र रूप धारण करता जा रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए यूपी में शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया है, जिससे शिक्षामित्रों में खासी नाराज़गी देखी जा रही है। गुरुवार को, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज़ शिक्षामित्रों ने बीजेपी मुख्यालय पर जम कर प्रदर्शन किया और योगी सरकार से इस मामले में न्याय की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उनका जीवन संकट में पड़ गया है। उनके घर-परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में उन्हें न्याय दिया जाए या फिर इच्छामृत्यु दे दी जाए। प्रदर्शन में शामिल एक महिला शिक्षामित्र अपनी बेबसी को संभाल नहीं पाई और इस दौरान उसके आंसू छलक पड़े।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों के सहायक शिक्षक पद पर समायोजन को निरस्त करने का फैसला जारी रखा है। ऐसे में जो शिक्षामित्र सहायक शिक्षक बन गए थे और उन्हें लगभग 39 हजार रुपये वेतन मिल रहा था अब वो फिर से मानदेय के अनुसार ही सेलरी पाएंगे।