यूपी : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो ईनामी बदमाश ढेर, 5 पुलिसकर्मी घायल
शामली : यूपी के जनपद शामली में आज पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ। पुलिस और बदमाशों के बीच हुए इस इनकाउंटर में दो इनामी बदमाश मार गिराए गए, जबकि 5 पुलिसकर्मियों के मुठभेड़ में घायल होने की सूचना है। जिन बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है उनमें नौशाद उर्फ़ डैनी और सरवर शामिल है। इन दोनों पर ही पुलिस प्रशासन ने इनाम घोषित कर रखा था। नौशाद पर ₹60000 जबकि सरवर पर 12000 का इनाम घोषित था। मारे गए बदमाशों के पास से विदेशी पिस्टल और सैकड़ों जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
यह मुठभेड़ जनपद शामली के थाना कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा की है। शनिवार की तड़के सुबह पुलिस ने गांव में एक 60 हजार रुपये के इनामी बदमाश नौशाद उर्फ डैनी के घर दबिश देने गई थी। दबिश देने गई पुलिस पर नौशाद और उसके साथियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। यह मुठभेड़ 1 घंटे तक चली थी। एनकाउंटर में 2 बदमाश मारे गए जबकि 2 या उससे अधिक बदमाश फरार होने में सफल रहे। दोनों मृत बदमाश गांव भूरा के ही रहने वाले थे। नौशाद के ऊपर 60 हजार रुपए का इनाम था और सरवर के ऊपर 12 हजार का इनाम घोषित था।
इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष झिंझाना भगवत सिंह, एसओजी प्रभारी राजकुमार शर्मा अन्य 2 दरोगा 1 सिपाही समेत 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच एक महीनें में यह 5वीं मुठभेड़ है। मृतक डैनी पर हरियाणा में 2 बार ट्रिपल मर्डर और कई अन्य घटनाओं में वंचित चल रहा था।