Breaking NewsUttar Pradesh

सीएम योगी को लोगों ने भेजी एक साथ 3200 चिट्ठियां, जानिए क्या है पूरा मामला

सुल्तानपुर : सीएम योगी को एक साथ करीब 3200 भेजी गई है। सुनने में यह आपको थोड़ा सा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन यह हकीकत है और इनके पीछे की जो वजह है वह भी चौंकाने वाला है।

दरअसल यूपी के जनपद सुल्तानपुर के लोगों ने सीएम योगी को एक साथ करीब 3200 चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठियां धीमी गति से बन रहे ओवरब्रिज के चलते लोगों को हो रही परेशानी के बाबत लिखी गई है। चिट्ठी लिखकर सीएम योगी से मांग की गई है कि ओवरब्रिज बनता रहे, इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उन्हें कोई वैकल्पिक रास्ता दे दिया जाए। फिलहाल सीएम योगी को इसके लिए 3200 चिट्ठियां भेजी गई है, लेकिन लोगों ने सीएम को 51 सौ चिट्ठियां भेजने का लक्ष्य बनाया है।

आपको बता दें कि इस मांग को लेकर काफी दिनों से प्रदर्शन भी चल रहा है। चिट्ठी में कहा गया है कि कुडवारनाका आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हुए 2 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति के होने की वजह से अभी इसमें बहुत कम काम हो पाया है और इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि निर्माण कार्य के मद्देनजर बहुत सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close