खुशखबरी : 10 लाख युवाओं को नौकरी देगी योगी सरकार

लखनऊ : यूपी में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के दिन बदलने वाले हैं। जी हाँ, अब प्रदेश के इन युवाओं को बेरोजगारी की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। प्रदेश की योगी सरकार एक ऐसे मेगा प्लान पर काम कर रही है, जिससे आने वाले दिनों में 10 लाख युवाओं को नौकरी का अवसर प्राप्त होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि हम कौशल विकास के तहत प्रदेश के 10 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश 18 मंडलों में ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूल खोले जाएंगे।
योगी शनिवार को एनेक्सी में प्रेस कांफ्रेस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की परीक्षा प्रणाली में सुधार करेंगे और इसमें सरलीकरण के प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में आईटीआई के मानकों में सुधार कर प्रशिक्षण शुरू कराएंगे।
वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वह केंद्र की मदद से अगले पांच वर्षों में कौशल विकास कर रोजगार का जाल बिछा देंगे। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र ने 150 करोड़ रुपये दिए हैं। अगले तीन से पांच वर्षों में प्रदेश के हर जिले में आई टी आई खोलेंगे।