Breaking NewsPoliticsUttar Pradesh
भाजपा का नाश किए बिना चैन से नहीं बैठूंगी : मायावती
लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अपनी राजनितिक अस्तित्व को बचा पाना बसपा सुप्रीमों मायावती के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में अब राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफ़ा देने के बाद मायावती एक बार यूपी में अपनी खोई राजनीतिक जमीन को तलाशने में जुटी है। इसी क्रम में मायावती ने कहा है कि जब तक वो भाजपा का नाश नहीं कर देती, तब तक वो चैन से नहीं बैठेगी।
माया ने इस साल 18 सितंबर से 18 जून 2019 तक पूरे सूबे का दौरा करने और हर महीने की 18 तारीख को एक रैली करने की घोषणा की है। पहली रैली सहारनपुर में करने का एलान किया है। भाजपा को दलित विरोधी करार देते हुए माया ने कहा कि वे इस पार्टी का समूल नाश किए बिना चैन से नहीं बैठेंगी।
बसपा की बागडोर संभालने के बाद से मायावती चुनाव से जुड़ी रैलियां करने के अलावा शायद ही कभी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची होंगी। बसपा के काडर की यही सबसे बड़ी शिकायत रही है। लेकिन लोकसभा में दल की मौजूदगी शून्य और यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार ने उन्हें मंडल से लेकर विधानसभा स्तर पर पहुंच कर कार्यकर्ता सम्मेलन करने को मजबूर कर दिया है।
सहारनपुर में दलित विरोधी हिंसा के खिलाफ 18 जुलाई को राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के बाद बसपा प्रमुख ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुला कर मिशन यूपी का खाका तैयार किया। बैठक के बाद उन्होंने अपने कार्यक्रम की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हर महीने की 18 तारीख को रैली होगी, क्योंकि इसी दिन मैंने इस्तीफा दिया था। रैली के अलावा वह इस दौरान कार्यकर्ताओं और लोगों से सीधा संवाद करेंगी।