Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
हे ‘प्रभु’ : यूपी में एक और ट्रेन हादसा, बोगियों से अलग होकर दौड़ती रही दून एक्सप्रेस की इंजन
जौनपुर : यूपी के जनपद जौनपुर में देहरादून से आने वाली दून एक्सप्रेस की इंजन ट्रैन से अलग हो गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालाँकि किसी यात्री के हताहत होने की कोई सुचना नहीं है। वहीँ बीते 15 दिनों में चौथा बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।
बताया गया कि इंजन क्लिपिंग टूटने की वजह से ट्रेन के कोच अलग हो गए है। हालांकि अभी इस घटना में किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बाद में जौनुपर रेलवे स्टॉफ को सूचना देने के बाद ट्रेन को दूसरे इंजन से जोड़ा गया।