Breaking Newsउत्तर प्रदेश
सीएम योगी का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, तहसीलदार समेत तीन को किया सस्पेंड
लखनऊ : सीएम योगी आज जनपद बहराईच, श्रावस्ती व गोंडा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। बाढ़ क्षेत्र का दौरा दो बार टलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को करनैलगंज के बाढ़ग्रस्त इलाके का निरीक्षण किया और अपनी आंखों से तबाही का मंजर देखा। करनैलगंज में उन्होंने बाढ़ पीड़ित को थप्पड़ मारने वाले नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया।
श्रावस्ती पहुंचे योगी ने यहां अफसरों के साथ मीटिंग की और बाढ़ बचाव अफसरों की क्लास ली। सीएम के साथ विशेष सचिव नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। वहीं, गोंडा के कर्नलगंज के पाल्हापुर राहत केंद्र पर सीएम बाढ़ पीड़ितों से मिले। यहां उन्होंने दो लोगों को 4.5 लाख का राहत चेक दिया और पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी।
बता दें, बहराइच के महसी, कैसरगंज और नानपारा जैसे इलाकों के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और दोबारा बाढ़ की स्थिति गंभीर होने के संकेत मिल रहे हैं। गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।