Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
केशव प्रसाद मौर्या के केंद्र में जाने की अटकलों पर अमित शाह ने दिया ये बयान
लखनऊ : 2019 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों में सत्तारूढ़ बीजेपी अभी से जुट गई है। पिछली बार हुए आम चुनाव में यूपी से बीजेपी के 72 सांसद संसद भवन पहुंचे थे, लिहाज़ा इस बार भी पार्टी की नज़र यूपी पर है। यूपी में चुनावी रणनीति को धार देने के लिए अमित शाह कैंप कर रहे हैं। यहाँ वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव के लिए अपनी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। इसी क्रम में अमित शाह ने केशव प्रसाद मौर्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह ने ये बयान मौर्या के केंद्र में जाने की अटकलों पर दिया है।
गौरतलब है कि ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि यूपी की योगी सरकार में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बीच अनबन है, लिहाज़ा बीजेपी मौर्या को केंद्र में भेजने की तैयारी कर रही है, लेकिन आज अमित शाह ने इन तमाम अटकलों को विराम दे दिया। अमित शाह ने स्पष्ट किया कि केशव प्रसाद मौर्या केंद्र में नहीं जा रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होने तक योगी सरकार और संगठन को पूरा वक्त देंगे।