अखिलेश गुट की माँग, मुलायम-शिवपाल पर हो कार्यवाही
लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी गतिरोध के बीच खबर है कि अखिलेश खेमा मुलायम-शिवपाल पर कार्यवाही चाहता है। आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शुरू हुई अंदरूनी कलह अब भी जारी है और कई ऐसे मौके आये जब मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने अखिलेश के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए।
अखिलेश गुट का तर्क है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी ने जब पार्टी के फैसले के खिलाफ 2008 में यूपीए सरकार का समर्थन दिया था तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। ऐसे में क्यों न यही मानदंड इस मामले में भी अपनाया जाए?
अखिलेश गुट के एक बड़े नेता ने कहा कि इस मसले पर कई तरह के विचार हैं। रामनाथ कोविंद को समर्थन देकर शिवपाल-मुलायम पार्टी लाइन के खिलाफ गए हैं। अंतिम फैसला अखिलेश यादव को लेना है। सूत्रों ने बताया कि सिंतबर में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में प्रस्तावित है। इस संबंध में अखिलेश गुट की पहल पर कोई ठोस फैसला हो सकता है।