Breaking NewsSpritual
क्या आप जानते हैं कि केदारनाथ में किसने की थी सबसे पहले पूजा ? नहीं, तो जानिए
नई दिल्ली : चार धामों में से एक केदारनाथ का हिन्दू धर्म में एक विशेष स्थान है और शायद यही कारण है कि हिन्दू धर्म को मानने वाला हर एक इंसान अपनी जिंदगी में काम से काम एक बार केदारनाथ के यात्रा का सुखद आनन्द प्राप्त करना चाहना है। हिन्दू धर्म के आस्था और विश्वास के प्रतीक हर एक स्थानों का अपना माहात्म्य है और इनसे कई सारी किवंदितियाँ जुड़ी है, जिसपर भक्तों का अटूट विश्वास। एक ऐसी हीं किवंदिति केदारनाथ से इस बात को लेकर जुडी हुई है कि यहाँ सबसे पहले किसने पूजा-अर्चना की थी।
माना जाता है कि द्वापर युग में कृष्ण और अर्जुन बने नर -नारायण के बाद इंद्र ने ही केदारेश्वर की पूजा की। हालांकि मौजूदा मंदिर 8वीं सदीं में गुरु शंकराचार्य ने बनवाया था। मंदिर के गर्भगृह में अर्धा के पास चारों कोनों पर चार सुदृढ़ पाषाण स्तंभ है, जहां से होकर प्रदक्षिणा होती है। स्कंद पुराण और शिव पुराण में भी इस मंदिर का वर्णन किया गया है। ठंडे ग्लेशियर और ऊंची चोटियों से घिरे केदारनाथ मंदिर को सर्दियों के दौरान बंद की दिया जाता है और अधिदेवता ऊखीमठ ले जाते हैं। जहां पांच-छह माह वहीं पर उनकी पूजा होती है।