Breaking NewsSports
IND vs SL : दोहरे शतक से चुके धवन, 300 के करीब पहुंचा भारत का स्कोर
नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 55 ओवर में दो विकेट गंवाकर 283 रन बना लिए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज़ पर डंटे हुए हैं।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7.3 ओवर में 27 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा, जब अभिनव मुकुंद 12 रन बना कर चलते बने। लेकिन इसके बाद शिखर धवन ने एक बार फिर अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और शानदार शतक बनाया। हालांकि वह दोहरा शतक बनाने से चूक गए। धवन ने 167 गेंदों पर 190 रनों की शानदार पारी खेली।
बता दें कि ये वही मैदान है जहां पिछले दौरे पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली एंड कंपनी 2015 में गॉल में मिली हार का बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी। इस बार टीम इंडिया का मकसद गॉल टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने पर होगी।