Breaking NewsPoliticsState

दो गुटों में बंटी अम्मा की AIADMK का आपस में हुआ विलय, पन्‍नीरसेल्‍वम बनेंगे डिप्‍टी सीएम

नई दिल्ली : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से दो गुटों में बटी पार्टी AIADMK में आखिरकार समझौता हो गया है और दोनों गुट एक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस समझौते के बाद पार्टी की दारोमदार अपने जिम्मे लेने वाली जेल की सजा काट रही शशिकला को पार्टी से आउट दिया गया है। वही समझौते के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम तमिलनाडु के नए उप मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके अलावा उनके पास वित्‍त जैसा महत्‍वपूर्ण विभाग रहेगा।

विलय की घोषणा करते हुए सीएम पलानीस्‍वामी ने कहा कि पन्‍नीरसेल्‍वम पार्टी के संयोजक होंगे, जबकि वे सह-संयोजक बनेंगे। इसके अलावा केपी मुनुसामी को उप सह-संयोजक बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्‍ह को वापस पाना होगी। पलानीस्‍वामी ने कहा कि वे अम्‍मा के सभी वादों को पूरा करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि ‘अम्‍मा ने पहले भी कहा था कि मेरे बाद एआईएडीएमके 100 से भी ज्‍यादा साल तक चलेगी। ऐसा हो, इसके लिए हम सब पूरा जोर लगा देंगे।’ पलानीस्‍वामी के अनुसार, 11 सदस्‍यों की एक समिति पार्टी चलाएगी। वहीं केपी मुनुसामी ने कहा कि ‘हाल के दिनों के कुछ परेशानियां आई हैं, वैसी ही जैसी एमजीआर के निधन के बाद आई थीं। मगर पन्‍नीरसेल्‍वम और पलानीस्‍वामी दोनों पार्टी को एक करने के लिए आगे आए।’

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close