पलवल : आधुनिक होती सभ्यता और तेज़ी से बदलते परिवेश के बीच आज दौर कुछ ऐसा आ गया है, जब रिश्तों ने अपनी अहमियत खो दी है। मामला हरियाणा के पलवल का है, जहाँ एक चाची ने अपनी भतीजी के साथ जो किया उससे चाची-भतीजी का रिश्ता ही कलंकित हो गया। चाची ने हीं अपनी भतीजी को दरिन्दों के हवाले कर दिया, जिसके बाद उस नाबालिग लड़की का रात भर बालात्कार होता रहा।
दरअसल सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कलयुगी चाची ने अपनी नाबालिग भतीजी को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर हवस का शिकार बनवा डाला। 17 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 6 जुलाई की शाम को वह गांव में अपनी चाची के घर गई थी। जहां पर पीड़िता की चाची ने उसे चाय पिलाई। बाद में चाची-भतीजी शौच के लिए खेत में गईं। पीड़िता का आरोप है कि खेत में जाकर वह बेहोश हो गई और बेहोशी की हालात में गांव मितरोल निवासी अंकित ने उसके साथ रात भर खेत में दुष्कर्म किया।
अगले दिन जब पीड़िता को होश आया तो वह अपने घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को बताई। परिजनों की मदद से पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक व उसकी चाची के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।