Uncategorized
नोएडा : कार में खींचकर युवती से की छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को भी पीटा

नोएडा : सेक्टर-18 स्थित डॉक्टर से दवाई लेकर आ रही एक युवती को उसके पड़ोस में रहने वाले कार सवार पांच युवकों ने खीचकर कार में बैठा छेडख़ानी करने लगे। जब युवती के भाई ने इसका विरोध किया तो युवकों ने दोनों को जमकर पीटा। युवती का आरोप है कि आरोपी युवकों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता ने सोमवार को कोतवाली सेक्टर-20 में शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से कानपुर की रहने वाली युवती हरौला में किराए के मकान में अपने मुंह बोले भाई के साथ रहती है। युवती के पिता कानपुर में टीचर हैं। युवती सेक्टर-18 स्थित एक कोचिंग सेंटर से एसएससी की तैयारी कर रही है। रविवार देर शाम युवती के हाथ में चोट लग गई। वह डॉक्टर को दिखाने के लिए अपने भाई के साथ पैदल-पैदल ही सेक्टर 18 जा रही थी। ररास्ते में पड़ोस में रहने वाले पांच युवक कार लेकर आए और उन्होंने युवती के बगल में कार लगा दी।
युवती का आरोप है कि आरोपियों ने उसे और उसके भाई को कार में खींच लिया। आरोपी युवक उससे छेडख़ानी करने लगे। उसने और भाई ने इसका विरोध किया। इससे गुस्साए युवकों ने उसके भाई को जमकर पीटा। युवती का आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। सोमवार शाम को युवती ने दो नामजद और तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 20 में शिकायत की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं चार अन्य की तलाश में पुलिस जुटी है।