Uncategorized

नोएडा : मोबाइल नंबर को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर किया पथराव, 11 घायल

नोएडा : बसई गांव में मोबाइल नंबर किसी दूसरे को देने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया। पथराव में दोनों पक्षों के दो महिला सहित 11 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली फेज 3 में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक बसई गांव में गोविंदा का परिवार रहता है। उसकी गांव में ही मोबाइल की दुकान है। बसई में दूसरे पक्ष के पप्पू का परिवार रहता है। पुलिस के अनुसार गोविंदा से किसी ने पप्पू का नंबर मांगा था। वह नंबर देने की जानकारी पप्पू के परिवार के कृष्णा को हुई। शाम के समय कृष्णा गोविंदा से पूछने पहुंचा कि उसने नंबर किसी दूसरे को क्यों दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हुई। विवाद बढऩे पर दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वहीं पथराव में एक घर के शीशे टूट गए, जबकि दोनों पक्षों की तरफ से दो महिला सहित कुल 11 लोगों को चोट लगी।

इस मामले में गोविंदा की शिकायत पर दूसरे पक्ष के पप्पू, सूरज, विदेश, राजेश, पिंटू, कृष्णा सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ। आरोपी पप्पू और अनुज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गोविंदा पक्ष की तरफ से रणी, मोनू, सनोज व रणी के दो बेटों को चोट लगी है, जबकि दूसरे पक्ष से दो महिला सहित कुल छह लोगों को चोटें हैं। पुलिस का कहना है कि कृष्णा की शिकायत पर भी मुकदमा दर्ज किया गया हे। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close