Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : हरौला चौकी इंचार्ज ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, कई वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
नोएडा : अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा जनपद भर में लागातार अभियान चलाया जा रहा है और अपराधियों की धड़-पकड़ की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा लागातार वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे लोग नियमों का उल्लंघन न कर सकें, साथ हीं अपराध पर भी लगाम लगाई जा सके।
इसी क्रम में आज थाना सेक्टर -20 इलाके के हरोला चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी शाम के समय अपने चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग करते नज़र आये। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर वाहन चालकों पर कार्यवाही भी की गई। आपको बता दें कि हरौला चौकी इंचार्ज द्वारा नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग की जाती है।