नोएडा : दुकान का शटर काटकर लाखों के मोबाइल चोरी
नोएडा : सेक्टर-44 स्थित सोम बाजार में मौजूद मोबाइल की दुकान पर चोरों ने मंगलवार तडक़े चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक खजूर कॉलोनी में निजामुद्दीन परिवार के साथ रहते है। उनकी सेक्टर-44 स्थित सोम बाजार में मोबाइल की दुकान है। मंगलवार तडक़े चार चोर उनकी दुकान के पास पहुंचे। चारों ने पहले दुकान का शटर काटा। इसके बाद एक चोर दुकान के अंदर घुस गया। कटर से उसने दुकान के अंदर का शीशा काटकर करीब 32 मोबाइल चोरी किए। चोर सिर्फ मोबाइल ले गए जबकि मोबाइल का चार्जर व अन्य समान दुकान के अंदर ही फेंक गए। पीडि़त के अनुसार सभी मोबाइल 10 हजार की कीमत से ज्यादा की है। पीडि़त ने बताया उन्हें करीब साढ़े सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।