Breaking NewsCrimeDelhi & NCRFEATUREDNoida
नोएडा : तालाब में डूबने से 9वीं के छात्र की मौत

नोएडा : सेक्टर 62 के डी पार्क में बने तालाब में नहाते समय वीरवार सुबह 9वीं कक्षा का छात्र डूब गया। साथी युवक ने घटना के बारे में गार्ड को बताया। गार्ड की सूचना पर कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस छात्र को तालाब से निकालकर फोर्टिस अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने के लिए लिखित में पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बनारस निवासी भूषण परिवार के साथ दीपक विहार खोड़ा गाजियाबाद में परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर 58 स्थित एक कंपनी में सिलाई कारीगर हैं। भूषण ने बताया कि उनका बेटा विशाल (18) खोड़ा के मदर टेरेसा में कक्षा 9 में पढ़ता था। वीरवार सुबह तेज बारिश के बंद होने के बाद सुबह 11 बजे वह विशाल अपने दोस्त अमन के साथ सेक्टर 62 डी पार्क में बने तालाब में नहाने गया था। तालाब में नहाने के दौरान विशाल तालाब में डूब गया।
गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस
विशाल के तालाब में डूब जाने पर अमन ने घटना के बारे में गार्ड को बताया। गार्ड की सूचना पर कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस युवक को तालाब से निकालकर उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बारिश की वजह से भर गया था तालाब में ज्यादा पानी
कोतवाली सेक्टर 58 प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि रात में हुई बारिश के चलते तालाब में ज्यादा पानी भर गया था। जिसके चलते युवक तालाब में डूब गया। घटना के समय युवक का दोस्त अमन तालाब के किनारे में बैठा था।
परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, शव सौंपा
एसओ दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। परिजनों ने लिखित में पुलिस को दिया कि वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
तालाब में नहाना मना है लेकिन नहीं मानते लोग
डी पार्क में प्राधिकरण द्वारा बनाए गए तालाब में लोगों का नहाना मना है। लेकिन आए दिन लोग वहां नहाने पहुंच जाते हैं। सबसे अधिक खोड़ा के रहने वाले युवा इस तालाब में नहाने पहुंचते हैं। कई बार गार्ड द्वारा मना करने पर युवक उनसे भी मारपीट कर बैठते हैं।