Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : पंचशील बालक इन्टर कॉलेज में मनायी गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, नन्हें छात्रों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर
नोएडा : आज दिनांक 14 अगस्त, 2017 को नॉएडा के सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इन्टर कॉलेज में कक्षा 1 से 5 तक के जूनियर छात्रों के मध्य श्री कृष्णजन्माष्टमी मनाई गयी।
इस अवसर पर कक्षा 1 व 2 के नन्हे छात्र श्री कृष्ण व उनके जीवन से जुड़े चरित्रों की वेश भूषा में विद्यालय आये और मंच पर सभी के सम्मुख श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े संवादों और संदेशों को अपनी मधुर आवाज़ में प्रसारित किया।
कान्हा बने नन्हे छात्रों ने अपनी प्रभावपूर्ण संवाद अदायगी और मोहक अंदाज़ से वहां उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद कक्षा 3 से 5 के छात्रों ने देश भक्ति से सराबोर एक समूह गान की सुन्दर प्रस्तुति दी। तत्पश्चात अन्य गतिविधियाँ आयोजित की गयी, जिसमें कक्षा 3 के छात्रों ने तिरंगा झंडा बनाया और कक्षा 4 व् 5 के छात्रों ने रंग-बिरंगे कागज़ों से पतंगें बनायीं।
इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी डॉ. मीना सिंह ने छात्रों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने छात्रों की प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि श्री कृष्ण के जीवन के संदेशों से प्रेरणा कर अपने जीवन में उनका अनुसरण करते हुए न्याय के मार्ग पर चले। इस अवसर पर जूनियर विंग के सभी छात्र व् सभी अध्यापक उपस्थित रहे।