Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : चोरी की कार के साथ लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

नोएडा : कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने बुधवार रात चोरी की कार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पास साढ़े 7 हजार रुपए की नकदी और दिल्ली के जगतपुरी थाना क्षेत्र से चोरी की गई होंडा सिटी कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपी की पहचान रामकुमार चौहान निवासी भंगेल नोएडा के रूप में की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बीती 4 जुलाई को अपने दो साथी मोनू और विजय के साथ मिलकर सेक्टर 27 बी 65 के पास रमेश गोयल से 3 हजार की नकदी और दो मोबाइल फोन लूट लिये थे। वहीं बीती 11 जुलाई को इन्हीं बदमाशों ने सेक्टर 25 मदर डेयरी के पास रामकुमार गोयल से 5 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के फरार साथी मोनू और विजय की तलाश में जुटी है।
10 लाख की रंगदीरी मांगने में जेल गया था
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने बीते वर्ष राम कुमार से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रामकुमार ने न्यू अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मोनू और रामू इस मामले में जेल गए थे। दोबारा राम कुमार से लूट की थी।