Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : बच्ची से दुष्कर्म करने वाला 9वीं का छात्र गिरफ्तार
नोएडा : सेक्टर 45 में साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले 9वीं कक्षा के छात्र को कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छात्र को पुलिस ने वीरवार देर शाम सदरपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी फेज-2 स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है। फिलहाल वह लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं कर रही है।
ये था मामला
पुलिस के मुताबिक बच्ची का परिवार सेक्टर-45 सदरपुर में किराये पर पहले मंजिल पर रहता है। उसके पिता सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। 18 जुलाई की शाम पीडि़त की मां बाजार खरीदारी के लिए गई हुई थीं। आरोप है कि उसी मकान के दूसरी मंजिल पर किराये पर रहने वाला 14 वर्षीय लडक़ा उनकी बेटी को अपने कमरे पर बहला-फुसला कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवक सदरपुर के ही एक सरकारी स्कूल में 9वीं का छात्र है। इसके बाद पिता नौकरी से वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि बच्ची के पैरों पर खून लगा है। इस बाबत पिता ने बच्ची से पूछा, तो बच्ची ने घटना की जानकारी दी। पीडि़त के पिता ने तुरंत कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को देर रात जिला अस्पताल में मेडीकल कराया।