Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : ऑटो में बैठी महिला का महिला ने उड़ाया पर्स
नोएडा : सिटी सेंटर के पास वीरवार दोपहर ऑटो में बैठी महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला का आरोप है कि ऑटो से उतरकर गई दो महिलाओं ने ही उसका पर्स उड़ाया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने महिला से शिकायत करने को कहा। महिला ने अभी तक कोतवाली में मामले की शिकायत नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे सेक्टर 144 शहदरा गांव निवासी एक महिला वीरवार दोपहर सिटी सेंटर पहुंची। उन्हें ऑटो से फेज 2 किसी कंपनी में जाना था। महिला का आरोप है कि जिस ऑटो में वह बैठी उसमें पहले से दो औरत बैठी थी। उनके ऑटो में बैठने के कुछ देर बाद दोनों महिला उतर कर चली गई। महिलाओं के जाने के बाद जब उन्होंने अपना पर्स देखा तों वह चोरी था। उन्होंने ऑटो चालक से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता की आपका पर्स कहा है। महिला के मुताबिक पर्स में 7 सौ रुपए की नकदी, एटीएम कार्ड और जरूरी सामान था।