Breaking NewsDelhi & NCRNoida

गौतमबुद्ध नगर में ऑपरेशन मुस्कान-3 के तहत 86 गुमशुदा बच्चों को किया गया बरामद, देखें वीडियो

गौतमबुद्ध नगर : भारत सरकार के निर्देश पर देशभर में ऑपरेशन मुस्कान-3, 1 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलाया गया. यूपी DGP सुलखान सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए एसएसपी लव कुमार द्वारा जनपद में ऑपरेशन मुस्कान 3 का संचालन किया गया। प्रीति बाला गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अपराध व नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान 3 के द्वारा जनपद में कुल 22 टीमों का गठन कर उनको जनपद के गुमशुदा वह अपहत बच्चों की फोटो युक्त बुकलेट वह दिशा निर्देशन प्रदान कर भोपाल, दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, ग्वालियर, अंबाला, बीकानेर, लुधियाना, जयपुर, हिसार, कोटा, रोहतक, देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, कानपुर, इटावा, बस्ती, इलाहाबाद, वाराणसी, फैजाबाद ,मुगलसराय, झांसी, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गुड़गांव व फरीदाबाद भेजा गया

AHTU के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार अवस्थी व अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण द्वारा सभी टीमों को सहयोग प्रदान किया गया तथा गठित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत और परिश्रम कर जनपद के गुमशुदा 28 बच्चे वह अन्य जनपदों के कुल 58 बच्चे बरामद कर उनके परिजनों को सीडब्ल्यूसी के माध्यम से सुपुर्द कराकर बच्चों के परिजनों को खुशियां लौटाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button