Delhi & NCRNoida

नोएडा : जिला अस्पताल में व्यापत खामियों को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, योगी सरकार पर साधा निशाना

नोएडा : आज दिनाँक1.9.2017 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिन से ‘राजीव गांधी स्वास्थ्य सेवा’ कार्यक्रम के तहत नॉएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्य्क्ष मुकेश यादव के नेतृव में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने सेक्टर 30 जिला अस्पताल में जाकर मरीजो से मुलाक़ात की और मरीजो को हो रही असुविधाओं की जानकारी ली। महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए सेक्टर 30 जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

कल जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीज की कर्मजारियो की लापरवाही की वजह से मौत हुई, जिस पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्य्क्ष मुकेश यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से तमाम सुविधाओं में गिरावट आई हेै। इन सुविधाओं में हम बात करें तो सबसे जयदा चिकित्सा सुविधाओं में गिरावट आई है। गोरखपुर सहित तमाम अस्पतालों में सुविधाएँ जगजाहिर हो रही है। वहीँ नोएडा के जिला अस्पताल में भी बहुत असुविधा है, जिससे मरीज़ों को सही समय पर इलाज नही मिल पाता है।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में एमआरआई का उपलब्ध ना होना,क्रिटिकल मरीज के लिए आईसीयू का न होना अस्पताल की खामियों को दर्शाता है। उन्होंने सवाल किया कि जो मरीज गंभीर हालात में आयेगा उसको अस्पताल में कैसे इलाज मिलेगा ? अस्पताल में आपातकालीन मरीज को वाहन से उतारने के लिए उचित मात्र में स्टाफ की व्यवस्था न होना और ऐसी ही अन्य बहुत सी खामी अस्पताल में है।

पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र अवाना ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, चाहे वो चिकित्सा की बात हो या फिर काननू व्यवस्था की, भाजपा की सरकार ने जनता से बहुत बड़े वादे किये थे, जो अब हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। जनता के लिए सबसे जरुरी सुविधा चिकित्सा की होती है। उत्तर प्रदेश की सरकार उसको भी ठीक नही कर पा रही है।

ज्ञापन देने वाले उपस्धित कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चंद शर्मा, नोएडा महानगर के अध्य्क्ष मुकेश यादव, दिनेश अवाना, राजेन्द्र अवाना, लियाकत चौधरी, नोएडा महानगर कांग्रेस के महासचिव सतेन्द्र शर्मा, ललित अवाना, ऋषि गौतम, गौतम अवाना, सचिव यतेन्द्र शर्मा, दया शंकर पाण्डेय, विक्रम सेठी, राजकुमार भारती, ब्लॉक अध्य्क्ष राजेश विश्कर्मा, ब्लॉक अध्य्क्ष शबुद्दिन,गुड़िया चौहान, अरुण सिंह, राहुल, समशेर, अंजार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close